सोलन, 10 फरवरी
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन सायरी के प्रधान जीआर भारद्वाज ने एक प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि संस्था पिछले करीब आठ वर्षों से प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत डे केयर सेंटर चला रही है।
जिसमे लोग फिजियोथैरेपी का लाभ उठा रहे हैं, लेकिन किसी कारण वश इस डे केयर सेंटर के पद पर तैनात प्रबंधक एवं फिजियोथेरेपिस्ट ने अपना त्यागपत्र दे दिया है। जीआर भारद्वाज ने बताया कि संस्था ने निर्णय लिया है कि जल्द ही इस पद को भरकर नियमित सेवाएं शुरू कर दी जायँगी। उन्होने इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक व्यक्तियों से अपना आवेदन पत्र, शैक्षणिक योग्यता तथा अनुभव के साथ संस्था के प्रधान को 18 फरवरी तक भेजने का आग्रह किया हैं। संस्था जल्द ही इस पद को भरकर डे केयर सेंटर की सुविधाएं लोगों को नियमित कर देगी।