श्रीराम लीला जनकल्याण समिति कुनिहार के सौजन्य से युवक मण्डल हाटकोट द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें फुटबॉल, शतरंज, कैरमबोर्ड, बैडमिंटन आदि शामिल हैं। ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में गत रविवार को रामलीला इलेवन व रवाईल किंग के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता हुई। जिसमें रवाईल किंग टीम विजेता रही। वन्ही दूसरा मैच सोमवार को नमोल इलेवन व एनवाईसी कुनिहार के बीच खेला गया। जिसमे एनवाईसी इलेवन एक गोल दागकरर विजेता रही। वन्ही अगला मैच कोठी इलेवन व ऊंचा गांव के बीच खेला गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि प्रधान ग्राम पंचायत हाटकोट जगदीश अत्रि ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आग्रह किया।