समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रश्न बैंक बुक तैयार कर बच्चों के घर तक पहुंचाने वाला लाहौल-स्पीति पहला जिला बन गया है। कोविड के इस मुश्किल दौर में स्कूल बंद होने से बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन चल रही है। जनजातीय इलाकों में इंटरनेट सुविधा सुचारु न होने से सभी स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई संभव नहीं है। लिहाजा, शिक्षा निदेशालय ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों, डाइट को प्रश्न बैंक बुक तैयार कर बच्चों के घर तक पहुंचाने के निर्देश जारी किए। तांदी स्थित डाइट स्टाफ ने महज चार दिन में प्रश्न बैंक बुक तैयार कर संबंधित स्कूलों के माध्यम से पाठ्य सामग्री हर बच्चे के घर तक पहुंचाई। दावा किया जा रहा है कि यह प्रश्न बैंक बुक बच्चों के लिए वार्षिक परीक्षा की तैयारी में मददगार साबित होगी।
इस प्रश्न बैंक बुक में सवालों साथ उत्तर भी तैयार किए गए हैं। इस प्रश्न बुक पूरा सिलेबस कवर तैयार किया गया है। इसमें सभी विषयों की पुस्तकों के प्रश्न और उनके उत्तर शामिल किए गए हैं। तांदी डाइट के प्रधानाचार्य सुरेश कटोच ने बताया कि समग्र शिक्षा के परियोजना अधिकारी वीरेंद्र शर्मा और समन्वयक अनियम शर्मा के मार्ग दर्शन पर स्टाफ ने रात-दिन मेहनत कर महज चार दिन में प्रश्न बैंक बुक को तैयार किया है। कटोच ने कहा कि वर्क बुक की मदद से बच्चे वार्षिक परीक्षा में बेहतर तरीके से तैयारी कर सकते हैं। परियोजना के जिला समन्वयक प्रेमजीत ने बताया कि यह वर्क बुक जिला के नौवीं और 10वीं कक्षा के 297 बच्चों के लिए तैयार कर घर तक पहुंचाई गई है। मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने इसके लिए डाइट स्टाफ को बधाई दी है।