मंडी,13फरवरी
कुल्लू जिला की सैंज घाटी में दूसरे दिन पहाड़ी से लैंड स्लाइड होने से यातायात ठप हो गया है। जानकारी के अनुसार लारजी सैंज सड़क में बिहाली के पास लैंड स्लाइड होने से 15 पंचायतों का संपर्क बाधित हो गया है।
जिसके कारण कई वाहन सड़क के दोनों तरफ फंस गए और सड़क बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामान करना पड़ रहा है। विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी ने कहा कि लैंड स्लाइड से सड़क बंद होने की सूचना मिली है और लोक निर्माण विभाग को जल्द सड़क बहाल करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कुछ घंटों के भीतर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।