मंडी
मंडी के सुंदरनगर जंगम बाग में BBMB कॉलोनी में लैंडस्लाइड। लैंडस्लाइड की चपेट में आए 5 लोग उनमें से
28 वर्षीय भारती और उसकी ढाई साल की बेटी कीरत की जिंदा दबने से मौत जबकि 3 लोग दबे हुए हैं।
प्रशासन मौके पर पहुंच गया है और दबे हुए लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। लोगों ने अपनी जान भाग कर बचाई।









