शिमला। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर से एक बेहद ही बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां भूस्खलन की चपेट में आने से कुल 9 लोगों की जान चली है। वहीं, तीन लोग इसमें गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ जिले में बटसेरी के गुंसा के पास चट्टानें गिरने से छितकुल से सांगला की ओर आ रही पर्यटकों की गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई।
बतौर रिपोर्ट्स, गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ के रहने वाले थे, जो हिमाचल घूमने आए थे। वहीं, इस हादसे का पता चलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।










