रिकांगपिओ, 10 मई
बुधवार सुबह करीब पांच बजे जिला के प्रवेश द्वार चौरा के समीप चट्टान खिसकने से NH-5 अवरुद्ध हुआ है। अचानक लैंडस्लाइड होने से लोगों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। मार्ग बंद होने से दोनों तरफ करीब 2 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। हालांकि मार्ग अवरुद्ध की सूचना मिलते ही एनएच प्राधिकरण ने मार्ग बहाली के लिए मशीन भेज दी।
NH-5 चौरा के पास अवरुद्ध
रुक-रुक कर लैंडस्लाइड होने से मार्ग बहाली में करीब पांच घंटे का समय लग गया। बता दें कि जिला के निचले क्षेत्रों में पिछले तीन दिनों से बारिश होने से लैंडस्लाइड जैसी घटना पेश आ रही है। कनिष्ठ अभियंता सतीश जोशी ने कहा कि सुबह करीब पांच बजे चौरा के पास लैंडस्लाइड होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया था,जिसे पांच घंटे बाद बहाल किया गया है।