कुल्लू,4फरवरी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में दो दिनों से हो रही बर्फबारी और बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बर्फबारी से हिमखंड गिरने का खतरा बढ़ गया है।
बारिश से भूस्खलन हो रहा है। शुक्रवार दोपहर के आसपास लारजी डैम के पास हाईवे-305 पर पहाड़ी दरकी और एक कार की सवारियां बाच-बाच बच गईं। हालांकि, पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी है। भारी मलबा गिरने से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया।
इसमें निगम की बसों के साथ पर्यटक और आम लोगों के वाहन कड़ाके की ठंड में फंसे रहे। सूचना के बाद हाईवे की मशीनरी मौके पर पहुंची और मलबे को हटाया गया। एनएच-305 के सहायक अभियंता टहल सिंह शर्मा ने कहा कि बर्फबारी के चलते जलोड़ी दर्रा बंद है।
लारजी डैम के पास पहाड़ी दरकने से हाइवे कुछ घंटे बंद रहा। मलबे को हटाकर हाईवे को खोल दिया है। एसडीएम बंजार प्रकाश चंद आजाद ने लोगों को खराब मौसम में ऊंचाई वाले इलाकों का रूख न करने की हिदायत दी है।