मंडी,6सितम्बर
चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर मंगलवार को लैंडस्लाइड के कारण आवाजाही के बंद हो गया है। वहीं एक एलएनटी मशीन भी मलबे की चपेट में आ गई है। इस दौरान एलएनटी मशीन के ऑप्रेटर ने भाग कर अपनी जान बचाई। बता दें कि नैशनल हाईवे-21 पर 6 मील के पास मंगलवार को फोरलेन का निर्माण कार्य चला हुआ था, जिसके चलते एलएनटी मशीन द्वारा रोड कटिंग का कार्य किया जा रहा था। करीब 4 बजे एकाएक पहाड़ से भारी मात्रा में पत्थर व मलबा आ गया। भूस्ख्लन के चलते यातायात दोनों तरफ से आवाजाही के लिए बंद हो गया है।