शिमला
कालका- शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर कुमारहट्टी से सोलन एमएमयु गेट से करीब 2 किलोमीटर सोलन की तरफ पहाड़ी से भूस्खलन के कारण पत्थर और मलबा गिरा है। जिससे यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो चुका है।
गौर तलब है कि इस भूस्खलन से चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों को कोई बाधा नहीं है। लेकिन सोलन की तरफ आने वाले वाहन चालको दिक्कत झेलनी पड़ रही है। क्योंकि यहां पर फोरलेन आने व जाने वाले वाहनों के लिए बिल्कुल अलग-अलग जगह से होकर निकलता है। उधर अचानक हुए इस लैंडस्लाइड से जहां एक तरफ जाम लग गया वहीं दूसरी तरफ पर्यटको सहित स्थानीय लोग भी परेशान हुए।