आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से अंबाला मंडल रेल प्रबंधन को मिले धमकी भरे पत्र के बाद हिमाचल पुलिस के साथ ही अन्य सुरक्षा एजैंसियां अलर्ट पर हैं। इसके तहत सभी संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना के अनुसार संबंधित धमकी भरे पत्र में राजधानी शिमला के रेलवे स्टेशन के साथ ही प्रमुख मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ऐसे में पूरे मामले को राज्य पुलिस ने गंभीरता से लिया है और एहतियात के तौर पर सभी उचित कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत प्रदेश के प्रवेश द्वारों पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। पत्र में 26 नवम्बर से 6 दिसम्बर के बीच धमाके की बात लिखी गई है।
गौर हो कि इससे पहले भी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के नाम से कई धमकी भरे पत्र सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही खालिस्तान समर्थकों ने भी ऑडियो मैसेज भेजकर बीते 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने की धमकी दी थी। उसके बाद राज्यपाल के साथ ही मुख्यमंत्री की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था तथा मामले की जांच साइबर क्राइम पुलिस को दी गई थी। डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि इस मामले में ज्यादा जानकारी अंबाला पुलिस से ही मिल सकती है और हिमाचल पुलिस सतर्कता बरत रही है। एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाए गए हैं।