शिमला
हिमाचल के शिमला में लॉ यूनिवर्सिटी घंडल की छात्रा को होली का जश्न मनाना महंगा पड़ गया। नाचते हुए अर्पिता को अचानक धक्का लगा और वह जमीन पर गिर गई। गिरने की वजह से उसके सिर में चोट आई।
जिसके बाद उसे दोस्तों ने आईजीएमसी पहुंचाया। सिटी स्कैन में पता चला कि उसे हेड इंजरी हुई है। डॉक्टर ने तुरंत उसका ऑपरेशन कर दिया। अभी अर्पिता की हालत स्थिर बताई जा रही है। आईजीएमसी के सीएमओ डॉ. सोमेश शर्मा ने कहा कि छात्रा का ऑपरेशन किया गया है। वह मूलरूप से केरल की रहने वाली है।