राष्ट्रीय विधिविश्वविद्यालय (लॉ यूनिवर्सिटी) घंडल, शिमला में आज विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के अवसर पर धुमधाम से हिन्दु नव वर्ष मनाया। विश्वविद्यालय परिसर में विधि छात्रों ने स्टॉल लगाकर प्रसाद का वितरण किया। कार्यक्रम आयोजकों में शामिल रहे विधि स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र वरूण ने बताया कि राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय शिमला में पूरे भारत वर्ष से सम्बंध रखने वाले विद्यार्थी रहते हैं। उन्होंने बताया कि जैसा की देखने में आया है कि पाश्चात्य संस्कृति आधारित नए साल व अन्य त्यौहारों ने समाज में कई विकृतियां आ रही है उसी के मद्देनजर अपनी भारतीय संस्कृति के सकारात्मक और सबको जोड़ने वाले हिन्दू नव वर्ष को मनाया गया। नववर्ष के इस कार्यक्रम में विधि स्नातक प्रथम समेस्टर से पांचवें समेस्टर तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर अर्पित चौधरी, आहान जराल, अक्षत सिंह , देवव्रत त्यागी, अतुल मनहास, धु्रव ठाकुर, धु्रव सिंह, कनिष्क करनवाल, शिवम तिवारी, आकाश राणा, वरुण जोशी उपस्थित रहे।