नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र हरोली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व उनके परिवारों के सम्मान के लिए नए कार्यक्रम को शुरू किया है, जिसके तहत पुराने कार्यकर्ता जो अब इस संसार में नहीं रहे हैं और कांग्रेस की मजबूत नींव के रूप में उन कार्यकर्ताओं ने काम किया।
ऐसे कार्यकर्ताओं के परिवारों के सम्मान के लिए बुनियाद कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसके पहले चरण में हरोली हलके के 200 कार्यकर्ताओं के परिजनों को सम्मानित किया गया। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि नींव के यह पत्थर वह कार्यकर्ता हैं, जिन्होंने उन्हे जहां तक पहुंचाने में मुख्य भूमिका अदा की, वहीं कांग्रेस पार्टी का झंडा बुलंदी से उठाते हुए पार्टी को मजबूत रखा और आज उनके परिवार भी कांग्रेस को मजबूत करने और आगे बढ़ाने का काम कर रहे।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ता जो हमसे बिछड़ गए, उनकी कमी पूरी नहीं हो सकती है, हम उन्हें कभी भूल नहीं सकते हैं ,इसलिए उनको याद करते हुए उनके परिवारों को सम्मान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि चार चुनावों में किस प्रकार से ऐसे कार्यकर्ताओं ने मेहनत कर हमें आगे बढ़ाया।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि आज हम जो भी हैं इन कार्यकर्ताओं की वजह से हैं और कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है ,जिसका सम्मान हर स्तर पर किया गया है, किया जाएगा और आगे भी किया जाता रहेगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि भाजपा मिशन रिपीट का सपना भूल जाए क्योंकि भाजपा सेमीफाइनल 4-0 से हार गई है और अब भाजपा एक डूबता हुआ जहाज है जिसने इस जहाज से छलांग लगानी है, वह लगा सकता है।