सोलन के अर्की के उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुन्दनवासी आए दिन किसी ना किसी गांव में तेंदुए के आतंक से काफी परेशान है। गांव पठयार के समाज सेवक महेंद्र ठाकुर ने crazynewsindia से बातचीत करते कहा है की हम सभी ग्रामवासियों की तरफ से अपील की है कि आए दिन क्षेत्र के किसी न किसी गांव में तेंदुए के आतंक द्वारा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तेंदुए के भय के कारण ग्राम वासियों को अपने पशुओं को चारा लाने के लिए हिम्मत नहीं जुटाई जा रही है। वहीं महिलाएं अकेले अपनी घासनी में चारा लाने से कतरा रही हैं।
तेंदुए का आतंक इतना अधिक है कि उसके आतंक से लोग सहम गए हैं। इन तेंदुए को क्षेत्र में बस्तियों के आसपास कभी भी देखा जा सकता है। यदि इन्हें पकड़ने का प्रावधान न किया गया तो यह जानवर ग्राम वासियों के ऊपर भी अटैक करना शुरू कर देंगे।उन्होंने बताया कि 23 अप्रैल व 27 अप्रैल को 2 गोवंशो को तेंदुए के द्वारा मारा गया है जिस कारण गरीब किसानों को बहुत नुकसान हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से अपील की है कि समय पर इनको पकड़ने के लिए इंतजाम किया जाए ताकि किसानों को जानमाल का ज्यादा नुकसान न उठाना पड़े।