आइएमए देहरादून से आज पासिंग परेड कर लेफ्टिनेंट बना लोबजंग यिशे।आज स्पिती के होनहार ने सेना में कमीशन प्राप्त कर स्पिती सहित प्रदेश का नाम रोशन किया। किब्बर गांव में जन्मे लोबजंग यिशे का शुरुआती पढ़ाई मुनसेलिंग में हुई। दसवीं के बाद आधुनिक स्कूल धर्मशाला में अध्धयन किया। 2016 में कालेज के दिनों में उनका चयन एसीसी में हो गया। तीन वर्ष तक एसीसी में स्नातक की पढ़ाई करने के बाद एक वर्ष का सैन्य अकादमी देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
बतोर लेफिटिनेंट बनने के बाद अब लोबजंग यिशे का पोस्टिंग राजस्थान में होंगे। लोबजंग यिशे ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता तथा परिवार वालों और मुनसेलिंग प्राईवेट स्कूल के निदेशक टशी नमज्ञाल तथा अपने सभी दोस्तों को दिया हैं ,लोबजंग यिशे ने कहा कि मुनसेलिंग स्कूल के बदोलत आज स्पिती में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ है।
बता दें कि स्पिती जैसे पिछड़े जिलों से पहली बार लैफटिनेंट रेंक पर पहुंचने वाले सबसे युवा सेना में अफसर होंगे लोबजंग यिशे ही है। स्पिती के किब्बर गांव के लोबजंग यिशे के मेहनत लग्न और जज्बा तथा जूनून ही है,जो स्पिती जैसे दुर्गम क्षेत्र और असुविधाओं के बीच से गुजर कर आज इतनी कम उम्र में लेफ्टिनेंट रेंक पर पहुंचा है।