अनेक मकान और गौशालाएं आई खतरे की जद में -नारायण वर्मा
शिमला 03 सितंबर । भारी वर्षा और भूस्खलन होने से जुन्गा तहसील में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है । अनेक मकान व गौशालाएं खतरे की जद आ गई है । तहसीलदार जुन्गा नारायण सिंह वर्मा ने बताया कि बलोग पंचायत केे गांव शलेल में जोगिन्द्र सिंह का मकान को काफी क्षति पहूंची है । इनका मकान खाली करवा दिया गया है और इनके परिवार के ठहरने का प्रबंध गांव में करवा दिया गया है । तहसीलदार ने बताया कि जोगिन्द्र सिंह को दस हजार की राशि फौरी राहत के रूप मंें प्रदान की कर दी गई है ।
तहसीलदार ने बताया कि भारी वर्षा के कारण तहसील में अनेक मकान खतरे की जद में आ गए है जिनमें कुछ मकानों को खाली करवा दिया गया है और संबधित परिवारों के ठहरने की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर करवा दी गई । उन्होने बताया कि जिन मकानों को आंशिक रूप में क्षति हुई है उनमें पीरन के किशोरी लाल, हूमरी कोटी गांव बली राम, करेवड़ी कोटी के मूल चंद, पड़थाना के मनोहर सिंह, डुब्लु गांव के मदन, चबीट गांव के फूल चंद , ठूंड के इंद्र सिंह और शलोठ गांव के ईश्वर दास के मकान को क्षति पहूंची है । तहसीलदार ने बताया कि तहसील जुन्गा के अधीन सभी पटवार सर्कल में कार्यरत ग्र्रामीण राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि नुकसान के जायजा की रिपोर्ट अविंलब भेजी जाए ताकि राहत और बचाव कार्यों का संचालन किया जा सके ।
भारी वर्षा व भूस्खलन से जुन्गा तहसील में जनजीवन अस्त व्यस्त
Leave a comment
Leave a comment










