शिमला, 08 अगस्त 2025 — स्पेलिंग स्कूल, लक्कड़ बाज़ार, शिमला में आज रक्षाबंधन का त्यौहार बड़े उत्साह और पारंपरिक अंदाज़ में मनाया गया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजकर एक-दूसरे को राखी बांधी।
स्कूल वातावरण में उल्लास और उत्सव का रंग भर गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या कुसुम कुठियाला ने कहा कि ऐसे त्योहार हमारी संस्कृति, परंपरा और भाईचारे की भावना को मज़बूत करते हैं। बच्चों में यह संस्कार डालना अभिभावकों के साथ-साथ शिक्षकों की भी नैतिक जिम्मेदारी है ताकि नन्हे बच्चे संस्कारवान हो सके। उन्होंने कहा कि स्कूल द्वारा समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय व पारंपरिक त्यौहारों को मनाया जाता है ताकि नन्हे बच्चे अपनी संस्कृति व राष्ट्रीय पर्वों के बारे में जानकारी व जागरूक हो सके ।










