मंडीः हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक बेहद दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां जिले के सरकाघाट उपमंडल के दुर्गापुर के चहलोग पंचायत के सल्याणी गांव में एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक की गंभीर हालत होने की वजह से उसे उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है। मृतकों की पहचान 25 वर्षीय उमेश कुमार पुत्र प्रकाश चंद व 28 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र जय चंद के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक की पहचान 27 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र हुकम चंद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक रात करीब डेढ़ बजे अपनी गाड़ी में सवार होकर रिवालसर की ओर से अपने घर जा रहे थे। इस बीच जब वे दुर्गापुर से आगे की ओर निकले तो एक मोड़ पर चालक दिनेश कुमार गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो बैठा जिस वजह से गाड़ी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
वहीं, गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जिन्होंने घायलों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर पहुंचाया।
डाक्टर ने उमेश कुमार और दिनेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही राकेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया है। इस मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।