मां चिंतपूर्णी मंदिर ने भी 5 करोड़ रुपये की राशि हिमाचल सरकार को देने का निर्णय लिया है। इससे जहां सरकार को कोरोना से जंग लडऩे में बड़ी मदद मिलेगी, वहीं मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट की ओर से लिए गए इस फैसले को सराहा भी जा रहा है। चिंतपूर्णी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व जिलाधीश संदीप कुमार ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट मुख्यमंत्री कोविड-फंड में पांच करोड़ रुपये का अंशदान देगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में राहत कार्यों के साथ-साथ अनेक मोर्चों पर आर्थिक रूप से खर्च हो रहा है। ऐसे में अनेक दानवीर जहां प्रशासन व सरकार के मददगार बन रहे हैं। वहीं इस संकट की कड़ी में मां चिंतपूर्णी ट्रस्ट ने भी कोविड फंड में सहयोग करने का निर्णय लिया है। जिलाधीश ने कहा कि ये राशि कोविड फंड में बैंक द्वारा ट्रांसफर की जाएगी, जिसके निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जहां राहत कार्य समय की जरूरत है।