शिमला 21 मई
राष्ट्रीय कृमि दिवस पर बच्चों को एल्वैंडाजोल दवा खिलाने बारे स्वास्थ्य शिक्षिका पुष्पा भारद्वाज ने शनिवार को मशोबरा ब्लाॅक की पंचायत बरमू में प्रधान, शिक्षक, अभिभावक व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई । पुष्पा भारद्वाज ने बताया कि आगामी 26 मई को सभी सरकारी व निजी स्कूलों के एक से 19 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को ऐल्वैंडाजोल दवा की खुराक दी जाएगी । इसके अतिरिक्त सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व प्रायमरी स्कूलों में एक से पांच वर्ष की आयु वर्ग के सभी बच्चों को विटामिन-ए का घोल पिलाया जाएगा । उन्होने सभी अभिभावकों से आग्रह किया कि वह आगामी 26 मई को अपने बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्वेंडाजोल और विटामिन ए का घोल अवश्य पिलाएं । बताया कि किन्ही कारणों से यदि कोई बच्चा दवा लेने से वंचित रह जाता है तो उसे 30 मई को अनिवार्य रूप से कृमि दवा खिलाएं ।
स्वास्थ्य शिक्षिका द्वारा विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान, हिमकेयर, सहारा, जननी सुरक्षा योजना इत्यादि योजनाओं बारे बारे भी लोगों को जानकारी दी गई । इसके उपरांत उन्होने आंगनबाड़ी केलटी में भी महिलाओं के साथ एक बैठक की जिसमें महिलाओं को स्वास्थ्य संबधी जानकारी दी गई । इस मौके पर बरमू पंचायत के प्रधान सुदेश कुमार, विभाग की स्वास्थ्य कार्यकर्ता उर्मिल ठाकुर व हिमबाला तथा आशावर्कर तारा वर्मा मौजूद रही ।









