शिमला,07जनवरी
करोना की तीसरी लहर बहुत तेजी के साथ फैल रही है। जिस बारे लोगों को एहतियात बरतनी होगी। तभी इस महामारी से बचाव संभव है । यह बता राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र शिमला के अध्यक्ष डॉ0 कुलदीप तंवर ने शुक्रवार को जुन्गा में आयोजित जागरूकता शिविर मंे उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही । डॉ0 तंवर ने कहा कि लोगों को भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से परहेज करना चाहिए और यदि मजबूरी में जाना पड़े तो मास्क पहनकर कर जाएं तथा उचित सामाजिक दूरी बनाए रखें ।

गौर रहे कि राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा मशोबरा ब्लॉक की तीस पंचायतों ंमें कोरोना महामारी से बचाव बारे जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है जिसके माध्यम से लोगों को पंचायत स्तर पर कोरोना अर्थात नए ऑमिक्रॉन वेरिएंट बारे जागरूक किया जा रहा है । कंेद्र के माध्यम से पंचायत के सभी वार्डों मंे स्वास्थ्य किट भी बांटी जा रही है । डॉ0 तंवर ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में असंख्य प्रभावित हुए थे । तीसरी लहर बारे लोगों को आरंभिक तौर से बचाव रखना होगा ।
राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ0 कुलदीप तंवर ने बताया कि स्वास्थ्य किट में ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर सहित अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध है । ताकि संभावित कोरोना की तीसरी लहर के संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत लोग अपने घरों पर ऑक्सीजन स्तर व बुखार इत्यादि चैक करने की सुविधा उपलब्ध हो सके ।
डॉ0 तंवर ने बताया कि राज्य ज्ञान विज्ञान केंद्र द्वारा मशोबरा ब्लॉक की सभी तीस पंचायतों को स्वास्थ्य संबधी जानकारी देने के लिए गोद लिया गया है। हर पंचायत मुख्यालय व सभी वार्डों में एक-एक स्वास्थ्य किट निःशुल्क बांटी जा रही है बताया कि वार्डों पर दी जाने किटोें को आंगनबाड़ी केंद्रों में रखा जाएगा ताकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आवश्कता पड़ने पर इसका उपयोग कर सके ।
शिविर में जुून्गा पंचायत के प्रधान बंसी लाल कश्यप सहित पंचायत के वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी व आशावर्करज तथा सुरेश पुंडीर सहित पंचायत के अनेक गांव के लोगों ने भाग लिया ।










