दौड. प्रतियोगिता में निहारिका ने प्रथम और मुस्कान दूसरे स्थान पर रही
शिमला 01 जनवरी । नव वर्ष के आगमन पर जिला शिमला महिला मोर्चा के सौजन्य से भट्टा कूफर के मैदान में महिला सम्मलेन का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न क्षेत्रों से आई करीब 150 महिलाओं ने भाग लिया । इस मौके पर महिलाओं की दौड. प्रतियोगिता करवाई गई । जिसमें 40 युवतियों ने भाग लिया । इस दौड. प्रतियोगिता में निहारिका ने प्रथम, मुस्कान ने द्वितीय, काजल ने तृतीय, दिव्या ने चतुर्थ और पायल ने पांचवां स्थान प्राप्त किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा विनती शर्मा ने की । कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रूपदास कश्यप भी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । मुख्य अतिथि द्वारा दौड़ प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं को पुरस्कार प्रदान किए गए ।
विनती शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है । असंख्य महिलाएं विभिन्न उच्च पदों पर आसीन होकर देश व समाज कर रही है जोकि गौरव का विषय है । उन्होने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक आर्थिक उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही है जिससे महिलाएं स्वाबलंबी बनकर समाज की मुख्य धारा से जुड. रही है । उन्होने महिलाओं से आग्रह किया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए फील्ड में जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धियों बारे लोगों को जानकारी दे ।
कार्यक्रम में प्रदेश महिला मोर्चा की महामंत्री अंजना शर्मा, कोषाध्यक्ष अंजना ठाकुर, प्रवक्ता संजू शर्मा, कार्यालय सचिव आशा शर्मा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भारती सूद, वीएन शर्मा, अमर ठाकुर, कमलेश शर्मा, मंजू सूद, शुभ महाजन, महामंत्री जिला महिला मोर्चा मीना वर्मा, किरण शर्मा, उपाध्यक्ष सुलेखा कश्यप, अनिता सूद, मंजू कौशल, मीनाक्षी सूद, जिला पदाधिकारी दीप्ति, रंजना शर्मा, पूनम कंवर, राखी वर्मा, रमा चोपड़ा भी मौजूद रही ।