एस्पायर एकेडमी ने एक लाख कैश व ट्रॉफी से किया सम्मानित
4500 छात्रों ने लिया परीक्षा में भाग
शिमला : एस्पायर एकेडमी द्वारा प्रदेश के 9 जिलों में आयोजित ब्रेन ऑफ हिमाचल परीक्षा में कान्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल चेल्सी शिमला की आठवीं कक्षा की मैत्री शर्मा ने टॉप किया है। मैत्री शर्मा को रविवार को एचपीयू में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि मंत्री सुरेश भारद्वाज और गेस्ट ऑफ ऑनर प्रतीक मित्तल ने सम्मानित किया। मैत्री शर्मा को एस्पायर एकेडमी की ओर से 1 लाख कैश प्राइज, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। इसके अलावा दूसरे स्थान पर जेसीबी स्कूल शिमला के 11वीं कक्षा के अमृत कौशल को 51 हजार, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट, जबकि इसी स्कूल में पढ़ने वाली विशुदा सूद ने प्रदेशभर में तृतीय स्थान हासिल किया, जिसे 21 हजार कैश, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
एस्पायर एकेडमी के मैनेजिंग डायरेक्टर योगेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि यह परीक्षा हिमाचल के 9 जिलों में आयोजित की गई थी और 9 छात्रों को स्पोर्ट्स साइकिल व ट्रॉफी के साथ बतौर डिस्ट्रिक्ट टॉपर के रूप में सम्मानित किया गया। इसमें बिलासपुर से प्रियल शर्मा, हमीरपुर से अक्षर दीवान, कांगड़ा से दिव्यांश धीमान, किन्नौर से अनिमेष बिष्ट, मंडी से अखिलेश सिंह ठाकुर, सोलन से ओजस्य शर्मा, ऊना से महक शर्मा, कुल्लू से इशिता और शिमला से मैत्री शर्मा को बतौर डिस्ट्रिक्ट टॉपर घोषित किया गया। इसके अलावा हर कक्षा में टॉप 10 में आने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया। परीक्षा में अपने-अपने स्कूलों में टॉप करने वाले छात्रों को स्कूल में जाकर एस्पायर एकेडमी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी छात्रों को एस्पायर एकेडमी की तरफ से सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 7वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए किया गया था, जिसमें प्रदेशभर के 4500 छात्रों ने भाग लिया। मीणा ने अव्वल छात्रों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी अपने आप को आने वाली राष्ट्रीय स्तर की आगामी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सकते हैं।