जोगिंद्रनगर क्षेत्र की रोपापधर के बनेहड़ गांव में भूस्खलन होने से मक्की की फसल तबाह हो गई है। प्रभावित किसान खिड़कू राम, तेज राम, सुभाष चंद, टेक चंद, बुद्धि सिंह, सोमदत्त व धमेश्वर सिंह ने आरोप लगाया है कि यह सारा नुकसान लोक निर्माण विभाग के कारण हुआ है।
किसानों ने कहा है कि सड़क निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा सारा मलबा डंप किया गया था और बारिश में यह सारा मलबा स्लाइड हो गया, जिससे उनकी सारी जमीन बह गई और मक्की की तैयार हो चुकी फसल भी तबाह हो गई।
किसानों ने मांग उठाई है कि उन्हें तबाह हुए फसल का मुआवजा देने सहित जमीन में क्रेटवाल लगाए जाएं, ताकि जमीन को कुछ हद तक बचाया जा सके।