दौलतपुर चौक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भद्रकाली के अंतर्गत बाणदू के 29 वर्षीय मेजर नीरज शर्मा की सड़क दुर्घटना हुई मौत ने समूचे क्षेत्र को गमगीन कर दिया। वहीं इस बहादुर बेटे का पार्थिव की देह रविवार सुबह घर पहुँचते ही सभी की आंखे नम हो गई। जो बेटा महज चार दिन बाद छुट्टी बिताने आ रहा था, उसका पार्थिव देह देखकर परिवार के साथ- साथ हर किसी की रूह कांप उठी। 19 सिख रेजिमेंट से मेजर इंदरप्रीत एवं मेजर शंकर पूरी गार्द के साथ पार्थिव देह लेकर पहुंचे और उनकी माता उर्मिला देवी, बड़े भाई लेफ्टिनेंट कर्नल रोहित शर्मा एवं परिवार जन भावुक हो उठे।
मेजर नीरज शर्मा को श्रद्धांजलि देते सैन्य अधिकारी
ततपश्चात तिरंगे में लिपटे शव को पूरे सैनिकततपश्चात तिरंगे में लिपटे शव को पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी और गॉर्ड ऑफ ऑनर देने पहुंची टुकड़ी ने 21 राउंड फायर करके उनको अंतिम सलामी दी। जबकि उनके बड़े भाई रोहित शर्मा ने अपने छोटे भाई के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी। इस अवसर पर मेजर नीरज शर्मा अमर रहे के नारे खूब गूंजे।