बिलासपुर की SIU टीम ने 1किलो 36 ग्राम अफीम के साथ मलोखर क्षेत्र के प्रमुख तस्कर को किया गिरफ्तार
24/06/2021 की रात को जिला बिलासपुर की SIU टीम प्रभारी अनिल शर्मा ने राजेश ठाकुर ,राकेश चंदेल रविंद्र कुमार के साथ लाडाघाट मोड़ में नाकाबंदी के दौरान ओमनी वैन नंबर HP 24D-1945 के चालक मस्त राम उर्फ़ पप्पु पुत्र स्वर्गीय दुर्गा राम गांव भोजपुर डा0 सुईं सुराहड तहसील सदर जिला बिलासपुर हिमाचल प्रदेश उम्र 40 साल के कब्जे से 1.036 किलो ग्राम अफीम बरामद करी . आरोपी के खिलाफ थाना बरमाणा में ND&PS ACT की धारा 18 में मुकदमा दर्ज किया जा चुका है मुकदमा की investigation बिलासपुर SIU के तफतीशी अफसर अनिल शर्मा द्वारा की गयी है .अभी 21 तारीख को इस टीम ने एक कुख्यात गैंगस्टर को पकड़ा था .
1किलो 36 ग्राम अफीम के साथ मलोखर क्षेत्र के प्रमुख तस्कर गिरफ्तार
Leave a comment
Leave a comment