राजगढ़ 05 अप्रैल । सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेला राम शर्मा ने कांग्रेस नेताओं रणदीप सुरजेवाला और सुप्रिया श्रीनेत द्वारा सुप्रसिद्ध अभिनेत्री हेमा मालिनी और कंगना रणौत जैसी महान हस्तियों पर अभद्र टिप्पणीयां करने की वारदातों को कांग्रेसी नेताओं की घटिया मानसिकता और चरित्रहीनता करार दिया है । उन्होंने कहा कि देश की आधे से अधिक आबादी नारियों की है और भारत की नारियों ने अपनी काबिलियत, विलक्षण प्रतिभाओं और सुसंस्कृत आचरण के कारण देश में ही नहीं अपितु विश्व भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। जिला प्रवक्ता ने बताया कि देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में साफ नजर आ रही कांग्रेस की हार के कारण कांग्रेसी नेता दिनोंदिन अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं और अनाप-शनाप बयान बाजी करके देश की बहू बेटियों पर अभद्र टिप्पणियां करने से बाज नहीं आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की समृद्ध संस्कृति के संवर्धन और संरक्षण में नारियों का हमेशा महत्वपूर्ण योगदान रहा है और नारी को शक्ति के रूप में पूजनीय और आदरणीय स्थान प्राप्त है परंतु कांग्रेसी नेता नारियों को मात्र भोग वस्तु समझते हैं और देश की बहू बेटियों को गंदी मानसिकता की नजर से ही देखते हैं। मालाराम शर्मा ने कहा की कांग्रेसी नेताओं ने ने शास्त्रों की ” यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता” की सूक्ति को भी तार तार कर दिया है। उन्होंने कहा की अभद्र टिप्पणियां करने वाले कांग्रेसी नेताओं को देश की महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। जिला प्रवक्ता ने कहा कि देश की मोदी सरकार ने राष्ट्र निर्माण में महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान के मददेनजर और नारियों का सम्मान करते हुए देश की महिलाओं को लोकसभा और विधानसभाओं में 33% आरक्षण देकर नारी शक्ति के महत्व को समझा है और नारी शक्ति का आदर करते हुए देश की महिलाओं को समुचित स्थान दिया है। मेलाराम शर्मा ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं की घटिया मानसिकता और नारी शक्तिण के प्रति की जा रही अभद्र टिप्पणियों का देश की महिलाएं आने वाले लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को मुंहतोड़ जवाब देगी।