शनिवार शाम को भी अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में कई वाहनों के स्किड होने से नुकसान पहुंचा है। लाहौल जा रही निगम की एक बस को वापस कुल्लू आना पड़ा और यात्रियों को फॉर बाई फॉर वाहनों से घर भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने कहा कि मनाली-लेह मार्ग केलांग से आगे बंद है।
हाईवे तीन को बहाल करने में बीआरओ जुटा है। उन्होंने कहा कि वाहनों को बारालाचा को पार करने में अभी एक हफ्ते का समय लग सकता है।
अप्रैल में हुई बर्फबारी सेब और अन्य फसलों के लिए लाभदायक मानी जा रही है।
हिमाचल प्रदेश की सीमा सरचू के भीतर बारालाचा और दारचा में करीब 150 ट्रक पिछले 13 दिनों से फंसे हैं। इनमें करीब 50 ट्रक सब्जियों से भरे हैं। एक ट्रक में करीब 5 लाख की सब्जियां हैं। ट्रक ऑपरेटरों का कहना है कि उनका ढाई करोड़ का माल फंसा है। ज्यादातर सब्जियां सड़ गई हैं।