मंडी
मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संगलवाड़ा गांव में देर रात लगभग 1.30 बजे घनी बस्ती के बीचो-बीच बनी 6 गौशालाओं में अचानक आग लग गई। जिससे सभी गौशालाएं जलकर राख हो गई। लोगों ने बड़ी मुस्तैदी के साथ गौशालाओं में बंधे हुए जानवरों को वहां से निकाला। मगर दुर्भाग्यवश दो मवेशी आगजनी में जिंदा जल गए। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार घनी बस्ती संगलवाड़ा के अंतर्गत बनी गौशालाओं में अचानक आग लग गई।
आग को देखते ही स्थानीय लोगों ने थुनाग स्थित अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। जो लगभग 18 किलोमीटर से दुर्घटना स्थल पर दमकल पहुंचती। आगजनी ने इतना भयंकर रूप ले लिया देखते ही देखते जय नंद, हेमराज, हेतराम, दौलत राम, हेम सिंह, राजकुमार, राकेश, रोशन, कलीराम और राजकुमार की छह गौशालाएं जलकर राख हो गई। जिसमें दौलत राम वह कलीराम की दूधारू गाएं जल कर मर गई। अग्निशमन दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश की ताकि घनी बस्ती के बीचोबीच हो रही आगजनी से बस्ती में बने अन्य मकानों को सुरक्षित बचाया जा सके।
स्थानीय लोगों ने बताया रात लगभग 2.15 बजे अग्निशमन विभाग वह पुलिस प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की। वही एसडीएम कार्यालय थुनाग वह प्रधान शोभा राम से मिली जानकारी के अनुसार दौलत राम पुत्र शेर सिंह वह कलीराम पुत्र लगनू राम जिनकी गाय जलकर मरी हैं 10 ,10 हजार की फौरी राहत अन्य प्रभावितों को पांच -पांच हजार की फौरी राहत प्रदान की गई है।









