मुख्य आरक्षी चंद्र शेखर के नेतृत्व में पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने तीन लोगों की बचाई जान
कुल्लू
11 मई 2024 को शाम 5:00 बजे पुलिस कंट्रोल रूम कल्लू से सूचना मिली कि दिल्ली से आए तीन पर्यटक सरपास ट्रैक में भटक कर जंगल में फंस गए हैं जिन्हें बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है। सूचना पर मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर जांच अधिकारी पुलिस थाना मणिकर्ण और मानक मुख्य आरक्षी नरेंद्र कुमार इन तीनों व्यक्तियों की तलाश के लिए सरपास ट्रैक से पुलगा की ओर रवाना हुए।बरशेनी पुलिस अपने साथ दो स्थानीय व्यक्ति विपिन कुमार और गोवर्धन को साथ लेकर इन तीनों व्यक्तियों की तलाश के लिए आगे बढ़े और पुलगा गांव पहुंचने पर पुलगा गांव के दो स्थानीय लोगों धर्म सिंह उर्फ धर्मा और एक अन्य व्यक्ति को भी साथ लेकर इन व्यक्तियों की तलाश के लिए सरपास ट्रैक की ओर रवाना हुए। रात को गांव से पैदल चलकर मुख्य आरक्षी चंद्रशेखर के नेतृत्व में टीम इन व्यक्तियों की तलाश में जुट गई। रात भर इन व्यक्तियों की तलाश करते हुए यह टीम पंचू थाच से नीचे जंगली क्षेत्र में पहुंची तो वहां एक नाले के किनारे तीन व्यक्ति फंसे हुए थे। इन तीनों व्यक्तियों को स्थानीय लोगों की मदद से जंगल के रास्ते सुबह पांच बजे गांव के पुलगा तक पहुंचाया गया और तीनों को वहां से पुलिस थाना मणिकर्ण ले जाया गया और वहां से उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया गया। मुख्य आरक्षी चंद्र शेखर कुल्लू इससे पहले भी पुलिस में अपनी अच्छी भूमिका निभा चुके हैं। मुख्य आरक्षी चंद्र शेखर इससे पहले जिला कुल्लू के पीओ सेल के प्रभारी थे जिन्होंने इससे पहले 62 उद्घोषित अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया था। जिनमें से कई अपराधी 30-32 वर्षों से फरार चल रहे थे। वे अपने काम के प्रति बहुत ही वफादार और ईमानदार हैं। स्थानीय लोगों द्वारा उनके इस काम की बहुत सराहना की जाती है।