-मिलेगा हर माह एक हजार रूपये वजीफा
शिमला 20 मई । जुन्गा तहसील के दूरदराज गांव धाली के राजकीय उच्च विद्यालय की आठवी कक्षा की दो होनहार छात्राओं ने राष्ट्रीय मिन्स-कम-मेरिट स्काॅलरशिप (एनएमएसएस) की परीक्षा उतीर्ण करके स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन किया है । स्कूल के हैडमास्टर राकेश वर्मा ने बताया कि धाली स्कूल की दो छात्राओं मन्नत और आरूषी ने बीते दिनों एनएमएसएस की परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें यह दोनों छात्राएं अव्वल रही है । सरकार की और से इन दोनों छात्राओं को आगागी 12वीं कक्षा तक हर माह एक हजार रूपये स्काॅलरशिप मिलेगा । उन्होने बताया कि यह दोनों होनहार बेटियां सतलाई पंचायत के ठूंड की रहने वाली है । मन्नत के पिता ईश्वर दत्त शर्मा और आरूषी के पिता बाल कृष्ण शर्मा दोनों किसान परिवार से संबध रखते हैं । दोनों बेटियों की इस सफलता पर समूचे क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बना हुआ है । हैडमास्टर राकेश वर्मा ने बताया कि इस वर्ष बोर्ड की दसवी की परीक्षा में इस स्कूल के दो विद्याथियों जिनमें सक्षम अत्री ने 96: और सिमरन ने 93.57: अंक प्राप्त करके उत्कृष्ट स्थान प्राप्त हैं । इन बच्चों की सफलता पर स्कूल में एक कार्यक्रम रखा गया जिसमेें इन चारों बच्चों का पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत किया गया और फूल मालाओं से सम्मानित किया गया । हैडमास्टर ने चारों बच्चों को पांच -पांच हजार अपने निजी खाते से प्रदान किए ।
एसएमसी सदस्य ईश्वर दत शर्मा, बालकृष्ण शर्मा, सदानंद शर्मा, वार्ड सदस्य सुशील गंधर्व सहित सभी अभिभावकों ने अध्यापकों की भूरि भूरि प्रशंसा की है ।