शिमला । राजकीय उच्च विद्यालय धाली मे विश्व पृथ्वी दिवस बड़े उत्साहपूर्ण माहौल में मनाया गया । इस अवसर पर विद्यालय के इको क्लब ने एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । जिसकी अध्यक्षता मुख्याध्यापक पीसी बट्टू ने की । इको क्लब प्रभारी शानू चैहान और रमा डोगरा ने कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक आकर्षक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया ।
इस प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में गौरव ने प्रथम स्थान, रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया । वरिष्ठ वर्ग में सक्षम ने पहला तथा सिमरन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर दोनो ही वर्गों में चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई। मुख्याध्यापक ने सभी विजेताओं सहित आयोजकों को बधाई दी तथा छात्रों से इस दिवस को गम्भीरता पूर्वक समझने और चिंतन कर जागरूकता फैलाने का आह्वान किया ।
इस कार्यक्रम में सुबह के सत्र में विज्ञान अध्यापिका रमा डोगरा ने बच्चों को इस दिवस को मनाने के उदेश्य बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि धरती ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जहां पर जीवन है लेकिन मनुष्य के कार्यकलापों से यह लगातार गर्म हो रही है । इस धरती को बचाने के लिए हरेक व्यक्ति को अपने स्तर पर जागरूक होना होगा और अपने व्यावहार में सुरक्षा हेतु उपाय अपनाने होंगे, नहीं तो यह पृथ्वी जीवन के लिए एक गंभीर चुनौती बन जाएगी ।