विपक्ष हमलावर होते हुए भी डॉ साहब जी आक्रामक तेवर नहीं अपनाते। वह विपक्ष को हंसते हुए व्यंग्यात्मक कटाक्षकर लपेटते हैं जो उन्हें दूसरे नेताओं से अलग बनाता है। लाहौल-स्पीति के युवा नेता तन्जिन वंगज्ञाल रुमबाह ने कहा कि शुरू से ही मंत्री डॉ रामलाल मारकण्डा जी की पहचान एक जमीन से जुड़े शालीन नेता के रूप में रही है।
उन्होंने कहा कि डॉ साहब जैसे पहले थे वैसे ही मंत्री बनने के बाद भी है। मंत्री जी ने अपने सभाव में कोई बदलाव नहीं लाया है वो आज भी लोगों के दुःख दर्द को अपना दुःख दर्द समझते हैं। यही वजह है मंत्री डॉ रामलाल मारकण्डा जी लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बना चुके हैं।
तन्जिन वंगज्ञाल रुमबाह ने कहा कि डॉ साहब में दयाभाव कूट कूट कर भरा हुआ है। बीमारों और लाचार लोगों की आगे बढ़कर मदद कर उन्होंने अपने आप को सच्चा जननायक साबित कर रहे हैं।
पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा प्रदेश हो या जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में सडक हो या स्वास्थ्य , पानी हो या शिक्षा , बिमार लोग हो या गरिबों की मदद करना हो या फिर बुजुर्गों को पैंशन के रुप मे सम्मान देना हो या फिर अधिकारीयों को बिना कुछ बोले मुस्कुरा कर काम लेना , हर जगह जनता के सैवक बनते नजर आते हैं मंत्री डॉ रामलाल मारकण्डा जी। जनता को कोई भी समस्या न हो, इसका पुरा पुरा ख्याल रखते हैं डॉ रामलाल मारकण्डा । लोगों की आकांक्षाओं और उपेक्षाओं को पुरा करते डॉ रामलाल मारकण्डा।
पंचायत के चुनाव हो या जिला परिषद का चुनाव ऐसे लोगों को चुनें जो आम जन के साथ खड़े हो। ऐसे लोगों को चुनें जो सरकार तक लोगों के जनसमस्याओं को पहुंचाएं। ऐसे नेताओं और ठेकेदारों से दूर रहें जो अपने निजी स्वार्थ के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।