शिमला 15 मार्च । मशोबरा ब्लाॅक की ग्राम पंचायत भौंट में महिलाओं को साबुन बनाने की तकनीक बारे प्रशिक्षण देने के लिए पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन ग्रामीण विकास विभाग मशोबरा द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य आजीविका मिश्न के तहत किया गया । शिविर में विभाग द्वारा प्रायोजित हिल्ल टाॅप संस्था द्वारा विभिन्न स्वयं सहायता समूह की 26 महिलाओं को साबुन निर्मित करने बारे प्रशिक्षण दिया गया । शिविर के समापन अवसर पर सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ मशोबरा मोहित रतन ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए । उन्होने महिलाओं से आग्रह किया कि शिविर में साबंुन बनाने की तकनीक को व्यवहारिक रूप में परिवर्तित करे तथा अपने गांव में समूह अथवा व्यक्तिगत तौर पर लघु उद्योग स्थापित करे ताकि आय का अतिरिक्त साधन बन सके । उन्होने बताया कि लघु उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार द्वारा उदारता से वितीय सहायता प्रदान की जाती है जिसका लाभ अवश्य उठाएं ।
इस मौके पर महिला समाज शिक्षा आयोजिका कांता शर्मा तथा सविता नेगी ने बताया कि महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए एचपीएसपीएलएम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम बन सके । इस मौके पर हिल टाॅप के प्रबंध निदेशक बलबीर सिंह के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों व सचिवों ने भाग लिया ।