सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल की झुंगी पंचायत के बाग गांव में एक 12 कमरों के स्लेटनुमा मकान में आग लग गई। आग लगने का कारण शाॅर्ट सर्किट बताया गया है। स्थानीय ग्रामीण विकास कमेटी के प्रधान पूरन चंद ने कहा कि बाग निवासी धर्मू राम (74) के 12 कमरों के मकान के उत्तरी भाग में आग लगने के बाद बच्चों और महिलाओंं ने भाग कर जान बचाई।
इस दौरान पंचायत में ग्राम सभा में पहुंचे लोगों ने जब मकान से आग की लपटें उठती देखीं तो तुरंत मौके पर पहुंचे और मिट्टी और बावड़ी से पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए। मकान में लकड़ी का अधिक प्रयोग होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका, जिसके चलते घर में रखा सामान जलकर राख हो गया। उधर, निहरी में तहसीलदार टेक चंद ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपए की राशि दी गई है।