धर्मशाला
नगर निगम धर्मशाला में तैनात एक्सियन को सस्पैंड किया गया है। अधिकारी पर यह कार्रवाई निगम के डिप्टी मेयर सर्वचंद गलोटिया द्वारा अवैध कब्जों पर कार्रवाई न करने तथा उनके साथ दुव्र्यवहार करने के लगाए गए आरोपों के चलते की गई है। अधिकारी के खिलाफ शिकायत मुख्यमंत्री से की गई थी। अधिकारी को सस्पैंड कर मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तरी जोन कार्यालय में भेजा गया है।
लोक निर्माण विभाग के प्रिंसीपल सैक्रेटरी सुभाशीष पांडा की ओर से यह आदेश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार मैक्लोडगंज में 12 जुलाई को भारी बारिश के बाद नाले में आए पानी के रुख बदलने से हुए नुक्सान के बाद निगम प्रशासन द्वारा अवैध कब्जों पर कार्रवाई शुरू की गई थी। इसी फेहरिस्त में डिप्टी मेयर ने वार्ड नम्बर 17 में श्मशानघाट के रास्ते में किए जा रहे अवैध निर्माण को लेकर निगम प्रशासन से शिकायत की थी।
डिप्टी मेयर ने आरोप लगाया था कि मौके पर पहुंचे निगम के आयुक्त तथा पार्षद के सामने एक्सियन द्वारा उनके साथ बदसलूकी की गई। आरोप था कि डिप्टी मेयर द्वारा मामला उठाए जाने के बाद भी अधिकारी ने अवैध निर्माणकर्ता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि उसको नगर निगम की ओर से नोटिस भी जारी किए गए थे। निगम के डिप्टी मेयर द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष मामले को रखते हुए अधिकारी के खिलाफ शिकायत की गई थी। अधिकारी पर लगे आरोपों पर कार्रवाई करते हुए अधिकारी को सस्पैंशन के बाद चीफ इंजीनियर कार्यालय उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला में भेजा गया है।