ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में पंचायत प्रधान बंसी राम भाटिया की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में दाड़लाघाट पंचायत के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के विषय में चर्चा कि गई। इस दौरान सभी सदस्यों ने मकान मालिकों को और उनके किरायेदारों को कूड़ा दान प्रयोग करने हेतु प्रोत्साहित करने की बात की।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी हर घर से कूड़ा कचरा एकत्रित करते हैं इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि पंचायत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति अपने घर का कूड़ा इधर-उधर न फैंके। वह केवल सफाई कर्मचारी को ही कूड़ा दें ताकि पंचायत द्वारा बनाई गई इस व्यवस्था में कोई ढील न आने पाए और सब अपनी पंचायत को स्वच्छ और रोग मुक्त बनाने में स्वयंसेवी भावना से अपना सहयोग दें। बैठक में यह प्रस्ताव भी पारित किया गया कि जो व्यक्ति इस कार्य में पंचायत का सहयोग नहीं करेगा और उसके विरुद्ध ग्राम पंचायत द्वारा पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 13(ट) व 15 के अंतर्गत जुर्माना करने से परहेज नहीं किया जाएगा। बैठक में उप प्रधान हेमराज, सचिव धनीराम, वार्ड सदस्य मस्तराम, उमेश, महेश, ललित गौतम, नेमचंद, कांता, विमला देवी, अनुराधा, शारदा, अमर देई, पिंकी, पवन शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।










