कोविड-19 जैसी महामारी को नियन्त्रित किए जाने को लेकर सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जहां आम लोगों ने हाथ वढाए है, वहीं स्थानीय सेवा संकल्प समिति सभी से अग्रणी भूमिका निभा रही है।
समिति ने गोद ली गई नगर पंचायत सरकाघाट में बाहरी राज्यों से अलग अलग सात वार्डों में रह रहे प्रवासी मजदूरों को पिछले दो दिनो में प्रशासन के माध्यम से 250 किटें राशन की वितरित की।
इनके अतिरिक्त नागरिक अस्पताल में व नगर पंचायत में सरकारी व औटसोर्सिज सफाई कर्मचारियो को भी राशन वितरित किया गया है। इसके साथ साथ पुलिस के साथ ड्यूटी दे रहे एनसीसी के 15 कैडेट्स को भी प्रतिदिन दोपहर का खाना खिलाया जाता है।
समिति के मीडिया प्रभारी ललित जम्वाल ने बताया कि शहर में अलग अलग वार्डो मे रह रहे 800 प्रवासी मजदूरों को आज़तक तक 50 क्विंटल राशन वितरित किया जा चुका है।उन्होने कहा कि जव तक लाकडाउन रहेगा और इनको काम काज नही मिलता तव तक इन्हे,राशन वितरित किया जाता रहेगा।यही नहीं समिति कर्फ़्यू में ढील के समय लोगो को 10 हज़ार मास्क इत्यादि भी वितरित कर चुकी है।और बीमारी से ग्रस्त लोगो की मदद के लिए उनकी दवाईयो का खर्चा भी समिति ने वहन करने की जिमेदारी ली हुई है ।
खाद्य सामग्री वितरण के समय सोशल डिस्टैन्सिग का भी पुरा ख्याल रखा जा रहा है ! समिति की शहर मे भूरी भूरी प्रशसां हो रही है और गरीव लोग इनका अभार जताते नही थकते है ।मानवता की जीती जागती मिसाल वन गई है सेवा संकल्प समिति।