शिमला 04 जून । शाठली गांव में चल रहे पानी के विवाद को लेकर ग्राम पंचायत भड़ेच के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रधान मदन मोहन के नेतृत्व में तहसीदार जुन्गा से शुक्रवार को भेंट की गई । प्रधान मदन मोहन ने बताया कि शाठली गांव में लोग पेयजल समस्या से जूझ रहे है और शाठली गांव को पेयजल आपूर्ति करने वाले प्राकृतिक स्त्रोत का पानी क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा बेचा जा रहा है ।
प्रतिनिधि मंडल ने तहसीलदार जुन्गा से आग्रह किया कि पानी संबधी विवाद को शीघ्र निपटाया जाए तथा पानी बेच रहे व्यक्ति को तुरंत रोका जाए ताकि शाठली गांव के लोगों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके । नायब तहसीलदार जुन्गा ललित कुमार ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया कि इस बारे शीघ्र ही गहनता से जांच करके समस्या का समाधान किया जाएगा । प्रतिनिधि मंडल द्वारा ज्ञापन की एक प्रति पुलिस चैकी जुन्गा के मार्फत डीएसपी शिमला को भी शीघ्र कार्यवाही करने हेतू प्रेषित की गई ।