पाठशाला की बेस्ट गर्ल के खिताब से नवाजा दिया कुमारी को
शिमला 20 दिसंबर । मशोबरा ब्लॉक के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पीरन में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया । स्कूली बच्चे अपना पुरस्कार पाने के लिए प्रातः से बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे । इस मौके पर 12वीं कक्षा की छात्रा दिया कुमारी को बेस्ट गर्ल के खिताब से नवाजा गया । पशु पालन विभाग के औषधि संयोजक हरिचंद शर्मा ने कार्यक्रम मंे बतौर मुख्य अतिथि दीप ंप्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
उन्होने अपने संबोधन में कहा कि वार्षिक समारोह किसी भी शैक्षणिक संस्थान की उपलब्धियों का आईना होता है जिसमें जहां मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया जाता है वहीं पर अन्य बच्चों को मेधावी बच्चों से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । उन्होने इस मौके पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेल व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया । हरिचंद शर्मा ने अगले शैक्षणिक सत्र के दौरान पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त कॉपियां (नोट बुक) देने की घोषणा की ।
इससे पहले कार्यकारी प्रधानाचार्य देविन्दा चौहान ने मुख्य अतिथि सहित समारोह में आए लोगों ं का स्वागत किया तथा पाठशाला की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की ।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया ।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की प्रधान किरण शर्मा, पूर्व प्रधान दयाराम वर्मा, अतर सिंह ठाकुर, कमलेश ठाकुर, मुख्याध्यापक हाई स्कूल धाली राकेश वर्मा, दौलत राम मेहता, केडी शर्मा, एसएमसी प्रधान नीरज ठाकुर, सेवानिवृत मुख्याध्यापक प्रकाश वर्मा, हंसराज वर्मा, रामगोपाल मेहता, रमेश ठाकुर, स्कूल अधीक्षक एसआर शर्मा, समस्त एसएमसी सदस्य, शिक्षक सुनील पराशर, कुमारी कल्पना, कृष्णा चंदेल , पूजा सारटा, दिनेश कुमार, शीला शर्मा, बलविंद्र ठाकुर, शारदा देवी, निशा सहित अन्य साथ लगते स्कूलों के शिक्षक वर्ग तथा काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
00000
पुरस्कृत किए गए बच्चो के नाम –
बीते शैक्षणिक मंें प्रथम आने वाले विद्यार्थियों में 12वीं कक्षा के राहुल ठाकुर , 11वीं कक्षा की दिया कुमारी, 10वी कक्षा की अंजलि, 9वी कक्षा की आरूषी, 8वी कक्षा की एंेजल ठाकुर, 7वी कक्षा के अर्नव और 6वी कक्षा से देविशी शर्मा को पुरस्कृत किया गया गया । खेल गतिविधियों में अंडर 19 में छात्र वर्ग में मनीष नेगी और छात्रा वर्ग मंें प्रिया को पुरस्कृत किया गया । इसी प्रकार अंडर 14 के छात्रा वर्ग रिधिमा, पारूल, ईशा, आर्तिका और वंशिका तथा छात्र वर्ग में कृष, सूरज, तरूण, अर्नव और सुमित को पुरस्कृत किया गया । स्काऊट एंड गाईडज में ऐंजल ठाकुर, दीक्षित , सक्षम और प्रिंयका को भी स्मृति चिन्ह प्रदान करके पुरस्कृत किया गया ।










