शिमला 27 अक्तूबर । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दाड़गी में बीते सात दिनों से चल रहे एनएसएस शिविर का रविवार को समापन हुआ। राज्य एनएसएस समन्वयक एवं पूर्व प्रधानाचार्य दिलीप ठाकुर ने इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । जबकि क्षेत्र के जाने-माने समाज सेवक गुरु राम रहे बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप मं मौजूद रहे । प्रधानाचार्य राजेंद्र वर्मा ने मुख्य अतिििा का स्वागत करने हुए बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों में निस्वार्थ सेवा और स्वैच्छिक कार्य की भावना को विकसित करना था।
उन्होने बताया कि इन सात दिनों के दौरान स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास, प्रभात फेरियों, गोद लिए गांव मानदरी और शावली के रास्तों की मरम्मत के साथ-साथ के अतिरिक्त शिविर में प्रासंगिक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न विषय बारे भी जानकारी दी गई । इन सत्रों में स्वयंसेवकों ने कानून एवं यातायात व्यवस्था, नशा उन्मूलन, आपदा प्रबंधन, वन्य जीव संरक्षण, प्राथमिक उपचार, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यकलापों,, पौष्टिक आहार, विभिन्न करियर विकल्पों सहित अनेक जानकारियों का संग्रहण किया।
इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सभी का मन मोह लिया। भावना के हरियाणवी, कमलजीत एवं हर्षा के पंजाबी और कार्तिक पियूष ,मुस्कान ,पूजा ,रिया, प्रिया के हिमाचली नृत्य ने तो वहीं वनिता कुमारी के जय जय वंती राग पर आधारित भजन ने समा बांध दिया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी तरुण ठाकुर ,हिना, संतोष, हिमांशु ,मुस्कान, पूजा, लक्षय , ,पियूष हर नोट ,कमलेश भावना ,स्नेहा को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम अधिकारी धर्म प्रकाश वर्मा और अर्चना शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन हिंदी प्रवक्ता विजय पंत ने किया। इस मौके पर पाठशाला के बच्चों सहित सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।