सोलन,24फरवरी
बीबीएन में एक नाबालिग लड़की के साथ गाड़ी में दुराचार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हरियाणा निवासी 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिग लड़की जब ट्यूशन को जा रही थी तो गाड़ी सवार 2 युवक उसको गाड़ी में ले गए और उनमें से एक ने उसके साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया। एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।