सुंदरनगर उपमंडल में एक नाबालिग लड़की के साथ 3 लड़कों द्वारा दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है। 16 वर्षीय पीड़िता मानसिक रूप से दिव्यांग बताई गई है, जिसे 2 आरोपी शादी करने के बहाने बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए और कथित रूप से 2 दिन तक उसके साथ दुष्कर्म करते रहे। इस दौरान उसकी शादी करवाने के भी प्रयास किए गए लेकिन इससे पहले मामले का खुलासा हो गया और परिजन उसे सुंदरनगर पुलिस थाना लेकर आ गए।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि 2 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है तथा पीड़िता को न्यायालय में पेश कर बयान दर्ज कर मेडिकल करवाया है।