बंगापानी में हजारों की संख्या में लोगों ने लिया छिंज मेले का आन्नद
शिमला 15 मई । चियोग केे समीप कलौहर मौंढ़ बंगापानी में आयोजित विशाल दंगल का विभिन्न क्षेत्रों के आए हजारों लोगों ने भरपूर आन्नद लिया । इस छिंज मेले में प्रसिद्ध पहलवान मिर्जा ईरानी ने चंडीगढ़ के आशीश को फाईनल में पराजित करके माली अपने नाम की । जिसके लिए मेला समिति द्वारा 1.31 लाख की माली पुरस्कार रखा गया था । मेला समिति ने मिर्जा ईरानी को 70 हजार के नकद पुरस्कार के अतिरिक्त बंजरगबली मुदगर भी सम्मान के रूप में भेंट किया गया । जबकि उप विजेता को 60 हजार रूपये का पुरस्कार दिया गया । बता दंें इस मेले में उत्तरी भारत के जाने माने पहलवानों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाए गए ।
चियोग पंचायत के उप प्रधान राहुल ठाकुर और मेला समिति के प्रधान कल्याण जोगटा ने संयुक्त बयान में बताया कि अंडर 80 किलोग्र्राम कुश्ती प्रतियोगिता का खिताब रोहतक के मनीष ने दिल्ली के सोमवीर को पराजित करके अपने नाम किया । जिसमें विजेता को 31 हजार की राशि बतौर पुरस्कार प्रदान की गई । इसी प्रकार 21 हजार की हिमाचली माली का खिताब घुमारवी के निशांत ने बिलासपुर के अजय राणा को फाईनल में पराजित करके अपने नाम किया ।
छिंज मेले के अवसर पर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे । मेले की शुभकामनाएं देते हुए उन्होने कहा कि कुश्ती सबसे पुराना खेल है जिसकी गरिमा बनाए रखने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है । मेला समिति की मांग पर मंत्री ने बंगापानी स्थित कलौहर नाग देवता मंदिर के चारों ओर तारबाढ़ लगाने के लिए दो लाख तथा एक लाख मेला समिति को देने की घोषणा की । मेला समिति द्वारा मंत्री को शाॅल, टोपी और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर आईजीएमसी के नेत्र विभाग के प्रमुख डाॅ0 रामलाल शर्मा, संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास विभाग अनिल सेमवाल, बलदेव ठाकुर, मेला समिति के सलाहकार डाॅ0 दयानंद शर्मा, हरिबल्लभ , अनूप शर्मा, नरायण वर्मा, गौतम शर्मा सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।