ऊना
गगरेट क्षेत्र के पृथ्वीपुर गांव के जंगलों में देर रात तेज धमाके की आवाज
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गगरेट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सीमावर्ती गांव पृथ्वीपुर के ऊपरी जंगलों में शुक्रवार देर रात एक रहस्यमयी तेज धमाका हुआ। यह धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के लगभग 20 गांवों तक इसकी आवाज सुनाई दी और लोगों के घर तक हिल उठे। इस अचानक हुए धमाके से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जब यह धमाका हुआ, वे अपने-अपने घरों में सोए हुए थे। तेज आवाज से लोग घबरा कर उठ बैठे। कई लोगों ने इसे भूकंप समझा, लेकिन सुबह जब कुछ लोग जंगल की ओर गए, तो वहां उन्होंने एक फटी हुई वस्तु देखी जो मिसाइल जैसी प्रतीत हो रही थी। वस्तु का आकार और अवशेष इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह कोई सैन्य विस्फोटक उपकरण हो सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही गगरेट पुलिस थाना से टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्षेत्र को घेर लिया है और विस्फोटक वस्तु की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया है। हालांकि, अभी तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। जांच एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही हैं कि यह धमाका कैसे और कहां से हुआ।
गौर करने वाली बात यह भी है कि जहां धमाका हुआ, वह इलाका पंजाब सीमा से सटा हुआ है। इस क्षेत्र में पहले भी संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिलती रही हैं। ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां इस धमाके को सामान्य घटना मानकर नहीं चल रही हैं।
सौभाग्यवश, धमाका रिहायशी इलाके से थोड़ी दूरी पर हुआ, जिस कारण कोई जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है और लोग सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। कुछ स्थानीय लोगों ने यह भी मांग की है कि इलाके में नियमित गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।