हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग पेपर स्कैम मामले में चल रही जांच के बीच ट्रैफिक इंस्पेक्टर भर्ती में गड़बड़ी पता चली है। विजिलेंस ने एक और मामला भी दर्ज किया है। इसमें 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। ट्रैफिक इंस्पेक्टर की भर्ती के पोस्टकोड 819 के तहत यह मामला स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने हमीरपुर थाने में दर्ज किया है।
पोस्टकोड 819 के तहत ट्रैफिक इंस्पेक्टरों के 6 पदों पर भर्ती के लिए 21 सितंबर 2000 को नोटिस विज्ञापित किया गया था। 35053 लोगों ने आवेदन किया। परीक्षा का रिजल्ट आयोग ने 28 जनवरी 2022 को घोषित कर दिया था। जिन 4 लोगों के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है, उसमें एक अभ्यार्थी और 3 आयोग के सदस्य हैं।
विजिलेंस की जांच में अभी तक यह 5वां मामला सामने आया है। जिस अभ्यार्थी को लेकर इसमें जांच हुई थी, वह हमीरपुर का ही बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने चारों आरोपियों के नाम डिस्क्लोज नहीं किए हैं, लेकिन अभ्यर्थी हमीरपुर का बताया जा रहा है और बाकी सदस्य आयोग के। OMR शीट और पेपर खरीदने-बेचने की जानकारियां विजिलेंस को प्रारंभिक जांच में मिली हैं।
हालांकि हमीरपुर की ASP रेणू शर्मा का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इसमें कौन-कौन लोग शामिल हैं, इस बारे ज्यादा जानकारी अभी नहीं दे पाएंगे।