मंडी 6जनवरी
जोगिंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत टिकरू में स्थापित प्राइमरी स्कूल में कार्य निर्माण के लिए लाए गए सरकारी सीमेंट के दुरुपयोग करने का मामला सामने आया है।
पंचायत के वार्ड नंबर 5 की निवासी दीपा कुमारी ने पंचायत प्रधान पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा प्राइमरी स्कूल में पलस्तर और नालियों के निर्माण कार्य के लिए सीमेंट लाया गया। परन्तु इस सीमेंट को कार्य पर पूरा इस्तेमाल नहीं किया गया और बाकी बचा सीमेंट काफी लंबे समय से इस्तेमाल ना करने के कारण वहीं पर जम गया। दीपा ने पंचायत प्रधान से जवाब मांगा है कि इस सीमेंट को प्राइमरी स्कूल में चल रहे कार्य पर पूर्ण रूप से इस्तेमाल क्यों नहीं किया गया और अब बचे हुए खराब सीमेंट का वे क्या करेंगी? क्या इसे कहीं इस्तेमाल किया जाएगा।