crazynewsindia.com

विधायक लखनपाल ने बाजारों को किया सैनेटाइज

crazynewsindia
1 Min Read

बड़सर : हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं। प्रदेश सरकार हर स्तर पर कोरोना को रोकने के प्रयास कर रही है। प्रदेश सरकार के साथ ही सरकार के नुमाइंदे और सामाजिक संस्थाएं भी इस संकट की घड़ी में सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज बड़सर विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बड़सर व मैहरे बाजार को सेनेटाइज किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि इस महामारी में लॉकडाउन के अनलॉक होते ही बाजारों में भीड़ बढ़ रही है तो इसके चलते संक्रमण का खतरा है तो इसके लिए सैनेटाइज किया गया। उन्होंने लोगों से आह्वान भी किया है कि अनावश्यक बाहर न निकलें।

Share this Article
Leave a comment
preload imagepreload image