राजगढ़ । सिरमौर जिला भाजपा प्रवक्ता मेलाराम शर्मा ने रेणुका के विधायक विनय कुमार पर कॉलेज और स्कूल के छात्रों के साथ ठगी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि कल जब संगड़ाह में डिग्री कॉलेज और स्कूलों के छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में बस सुविधाऐं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया तो उसके तुरंत बाद रजाना माईना और बड़क आदि क्षेत्रों में तुरंत बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विधायक श्री विनय कुमार का बयान आया और साथ में हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के उपमहा प्रबंधक के हस्ताक्षर से आदेश पत्र भी जारी कराया गया कि कल से ही बड़ग रजाना और माईना के छात्रों को बस सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस आदेश से हड़ताल कर रहे बच्चों का खुश होना स्वाभाविक था परंतु विधायक विनय कुमार द्वारा झूठ बोलने और स्कूल कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ठगी करने का खुलासा आज सुबह उसे वक्त हुआ जब संगड़ाह से जबलोग, लजवा और अरट आदि गांवों से बच्चों को स्कूलों और कॉलेज तक पहुंचने वाली बाया बस का समय 8:00 बजे का अपेक्षा प्रातः 6:30 बजे कर दिया गया और बायां बस सुबह 6:30 बजे अरट पहुंच गई।
मेलाराम शर्मा ने आरोप लगाया की विधायक ने एक क्षेत्र के बच्चों को बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दूसरे क्षेत्र के बच्चों को बस सुविधा से वंचित किया है। उन्होंने कहा की 10:00 बजे स्कूल और कॉलेज पहुंचने वाले विद्यार्थी सुबह 6:30 बजे स्कूल जाकर क्या करेंगे और कैसे सुबह इतनी जल्दी नाह धोकर और भोजन इत्यादि की व्यवस्था कर पाएंगे। जिला प्रवक्ता ने विधायक से आग्रह किया है कि वह पिछली सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई गई बसों की समय-सारणी के साथ छेड़छाड़ ना करें और शिमला जाकर मुख्यमंत्री से नई बसें लगाने का आग्रह करें ताकि स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को समुचित परिवहन व्यवस्था उपलब्ध हो सके। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले कांग्रेसी नेताओं ने महिलाओं और बेरोजगार युवाओं को ठगा और अब स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ ठगी कर रहे हैं। उन्होंने विधायक की इस हरकत को गैरजिम्मेदाराना करार देते हुए कहा की विधायक इसकी टोपी उसके सिर और उसकी टोपी इसके सिर लगाने की हरकतें बंद करें और विद्यार्थियों के लिए नई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराकर उनकी समस्याओं का स्थाई समाधान करें। उन्होंने बताया कि आज सुबह 6:30 बजे बस के आगे अरट लजवा और जबलोग आदि के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया और विधायक एवं मुख्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उन्होंने बताया की विधायक विनय कुमार की इस ओछी हरकत के कारण क्षेत्र के लोगों में दिनों दिन आक्रोश बढ़ता जा रहा है। उन्होंने विधायक से आग्रह किया की जल्दबाजी में बिना सोचे समझे परिवहन कार्यालय नाहन द्वारा जारी आदेश को तुरंत वापस करें और पहले से क्षेत्र में चल रही बसों की समय-सारणी के साथ कोई छेड़छाड़ ना करें और इलाके में नई बसें लगवाने के लिए सरकार से मामला उठाएं।